एनसीएल कृष्णशिला परियोजना में सविदा मजदूरों ने कार्य ठप कर जताया विरोध
शक्तिनगर,सोनभद्र। एनसीएल कृष्णशिला परियोजना में सीएचपी का कार्य कर रही प्रभा कंटीन्यूअस यूटिलिटी सर्विसेस के मजदूरों ने कम्पनी पर विभिन्न शोषण का आरोप लगाते हुए कार्य ठप कर आक्रोश जताया l
मजदूरों ने मांग किया कि कंपनी के अधिकारियों द्वारा लगातार मजदूरों का शोषण कर मानसिक उत्पीडन किया जा रहा हैं अभी तक मासिक भुगतान नहीं होने पर मजदूरों ने
कृष्णशिला परियोजना के प्रबंधन को पत्र देकर दिवाली से पूर्व मजदूरों का पूर्ण भुगतान कराने की मांग की ,
कहा कि कोल इंडिया के आदेश के बावजूद मजदूरों को बोनस नहीं मिला ,मजदूरों के हर महीने के पेमेंट स्लिप नहीं दिया जा रहा है कहा कि जब से मजदूर कंपनी में कार्य कर रहे हैं तब से कंपनी के अधिकारियों द्वारा वेतन कटौती का पूरा भुगतान हो,मजदूरों के खातों से आईएमपीएस द्वारा पैसे निकालने की जांच किया जाये,
कंपनी के कर्मी रिजवान अहमद द्वारा मजदूरों ए.टी.एम. पासबुक रखकर वेतन निकालने पर कार्रवाई हो,
प्रभा कंपनी के लाइजनर अधिकारी राजीव नयन द्विवेदी को तत्काल कपनी से निकाला जाये । सोनभद्र से दीपक सिंह व उमेश सागर की रिपोर्ट दैनिक भास्कर





