पिपरी रेंज वन क्षेत्रीय अधिकारी राघवेंद्र कुमार द्वारा अंतराज्यीय खैर तस्कर गिरोह पर बड़ी कार्यवाही*
(पिपरी सोनभद्र )रेणुकूट प्रभागीय वनाधिकारी कमल कुमार एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी अखिलेश पटेल के निर्देशन में प्रातः मुखबिर की सूचना पर पिपरी रेंज के रानीताली चौकी एवं मालोघाट टोल के बीच प्रवर्तन दल प्रभारी रेणुकूट राघवेंद्र कुमार के नेतृत्व में वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर हाथीनाला की तरफ से आ रही संदिग्ध ट्रक *HR 67 B 2413* रोका गया जो भागने लगी जिसे पीछा कर टोल के पास पकड़ लिया गया जिसमें खैर प्रजाति की अवैध लकड़ी लगभग 10 टन लदी थी ,
जिसे छत्तीसगढ़ से लोड कर जरहा रेंज की सीमा से रेणुकूट वन प्रभाव में प्रवेष किया गया था, ड्राइवर संबंधित लकड़ी का कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका , ट्रक के चल रही रेकी /एवं लोकेशन देने वाली कार *HR 71 J 3729* से हरियाणा निवासी कत्था व्यापारी,एवं अंतरराज्यीय खैर लकड़ी का तस्कर सरगना रिजवान ,
एवं जरहा निवासी कलाम को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया एवं एक अन्य रेकी/लोकेशन कार से आगे चल रही जिसमें जरहा निवासी खैर तस्कर रोशन ,रिंकू, नसीम खान ,इबादुल खान आदि घने कोहरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गए जिनकी तलाश जारी है। कार्यवाही में सम्मिलित पिपरी स्टाफ वन दरोगा रवि यादव,छोटेलाल,संजीव ,वन रक्षक मदनलाल, शैलेंद्र यादव , हिमांशु मौर्य ,व न्यूनतम वेतन कर्मी तीरथ राज ,प्रेमचंद आदि ।





