रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने खोली चोरी की गुत्थी: 75 हजार नकद व मोबाइल बरामद
अरिहन्त होटल में हुई चोरी का सफल अनावरण, पुलिस टीम की तेज कार्रवाई से पीड़ित को मिला न्याय
जयमाला कार्यक्रम के दौरान बैग से नकदी व मोबाइल चोरी
रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र स्थित अरिहन्त होटल में आयोजित एक जयमाला कार्यक्रम के दौरान आगन्तुक संतोष त्रिपाठी के बैग से ₹75,000 नकद व मोबाइल फोन चोरी हो गया। घटना 22/23 नवंबर की मध्यरात्रि लगभग 12:30 से 01:30 बजे के बीच हुई। अगले दिन 23 नवंबर को पीड़ित ने थाना रॉबर्ट्सगंज पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 1172/2025, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
—
एसपी के निर्देश पर बनी विशेष टीम, 50 सीसीटीवी फुटेज खंगाले
जिले में हो रही चोरी की घटनाओं पर रोकथाम व त्वरित अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देश पर इस मामले में भी विशेष प्रयास शुरू हुए। एएसपी (मुख्यालय) अनिल कुमार तथा क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा के पर्यवेक्षण में रॉबर्ट्सगंज पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई।

जांच के दौरान टीम ने करीब 50 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का गहन विश्लेषण किया। इसी में यह महत्वपूर्ण सुराग मिला कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाला युवक मध्यप्रदेश के राजगढ़ जनपद, थाना गोड़ा का निवासी निखिल है।
—
छह दिन तक एमपी में डटी रही पुलिस, बरामदगी में मिली सफलता
रॉबर्ट्सगंज पुलिस टीम लगातार छह दिनों तक 900 किलोमीटर दूर मध्यप्रदेश में डटी रही और स्थानीय थाना गोड़ा पुलिस से समन्वय कर आरोपी तक पहुंचने के प्रयास किए। प्रयासों के परिणामस्वरूप अरिहन्त होटल से चोरी हुए ₹75,000 नकद व मोबाइल फोन स्थानीय मुखिया की मदद से बरामद किए गए।
दिनांक 01 दिसंबर 2025 को बरामदगी की वस्तुएं विधिवत रूप से पीड़ित संतोष त्रिपाठी को सुपुर्द कर दी गईं। हालांकि आरोपी की गिरफ्तारी अभी शेष है, जिसके लिए पुलिस टीम अन्य स्रोतों से तलाश में जुटी हुई है।
—
पुलिस टीम का विवरण
उ0नि0 महेन्द्र यादव
मुख्य आरक्षी चन्द्रकेश पाण्डेय
आरक्षी अविनाश
—
रॉबर्ट्सगंज पुलिस की इस तत्परता और दूरस्थ क्षेत्र में लगातार की गई कार्रवाई जिले में अपराध नियंत्रण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।





