डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती पर हिंदलवली ग्लोरियस पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
डाला (सोनभद्र)।“मिसाइल मैन ऑफ इंडिया” और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर बुधवार को हिंदलवली ग्लोरियस पब्लिक स्कूल में एक भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर को स्टूडेंट डे के रूप में मनाते हुए बच्चों ने विज्ञान के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया और डॉ. कलाम को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिकेत निषाद तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म में गोल्ड मेडलिस्ट अनिकेत श्रीवास्तव उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत स्कूल के प्रबंधक असरफ अली और मैनेजर अमजद खान ने पुष्पगुच्छ देकर किया।
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने अपने अध्यापकों के मार्गदर्शन में चंद्रयान-3 मिशन का मॉडल, सौरमंडल, पवन चक्की, ज्वालामुखी (वोल्केनो), सूर्य ग्रहण-चंद्र ग्रहण प्रोजेक्ट, तथा सेंसर-आधारित ऑटोमैटिक आर.ओ. सिस्टम जैसे आकर्षक और ज्ञानवर्धक मॉडल प्रस्तुत किए। बच्चों ने न केवल इन मॉडलों की कार्यप्रणाली समझाई बल्कि पानी संरक्षण और नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग के महत्व पर भी लोगों को जागरूक किया।

मुख्य अतिथि अनिकेत निषाद ने कहा “डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी केवल भारत के महान वैज्ञानिक ही नहीं, बल्कि करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। उनका जीवन हर छात्र के लिए एक आदर्श है। आज हिंदलवली ग्लोरियस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जिस लगन से यह प्रदर्शनी तैयार की है, वह वास्तव में सराहनीय है।”
स्कूल के डायरेक्टर तौहिद अहमद ने बताया कि कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के छात्रों ने अपने शिक्षकों के सहयोग से विज्ञान के विभिन्न प्रोजेक्ट तैयार किए हैं। वहीं प्रधानाचार्या श्रीमती नूजहत खान ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के अंदर विज्ञान के प्रति जिज्ञासा और नवाचार की भावना को बढ़ावा देते हैं।
कार्यक्रम का सफल संचालन उप प्रधानाचार्य शहनाज़ खान व कोऑर्डिनेटर जाहिदा प्रवीन ने किया।
इस अवसर पर अब्दुल खालिक, सुनील यादव, स्वाती चंद्रवंशी, प्रतीज्ञा तिवारी, अंजली, सौम्या शर्मा, संध्या यादव, संजना तिवारी, शबनम, सालेहा, हेमा, जिज्ञासा समेत अनेक शिक्षकों व अभिभावकों की उपस्थिति रही।





