अपर जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सभासद ने सविदाकारों के भुगतान पर रोक लगाने की उठाई आवाज़ अनपरा सोनभद्र l

पूरे प्रदेश मे भरस्टाचार को लेकर सुर्खिया बटोर रहे नगर पंचायत अनपरा के वार्ड नंबर 10 गाँधी नगर की सभासद जुलेखा बानो ने अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नगर प्रशासक अनपरा को पत्र लिखकर 2024-25, 2025- 26 के सभी टेंडरो के कराये गए विकास कार्यों की बिना उच्च स्तरीय जांच कराये भुगतान पर रोक लगाए जाने की मांग की है l
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नगर प्रशासक अनपरा को लिखे पत्र मे सभासद जुलेखा बानो ने नगर पंचायत की ईओ और अध्यक्ष पर नियम विरुद्ध तरीके से टेंडर कराकर सरकारी धन का बंदरबाट करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि सविदाकारों को फायदा पहुंचाने के लिए 2024-25 व 2025-26 के टेंडर मैनेज कर डलवाया गया था जिसमे नाम मात्र के कोई एक प्रतिशत तो कोई आधा प्रतिशत विलो का कोरम पूरा कराकर अपने चहेतो ठेकेदारों को कार्य दिया गया इसके वावजूद भी कार्यों मे भारी अनियमितता बरती गई लोकल बालू, बोल्डर,
घटिया सीमेंट व बिना पीसीसी किये ही मानक के विपरीत कार्य कराया गया है जहाँ 6 इंच ढालना था वहा दो से तीन इंच ही ढालकर कार्य की गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किया गया जिससे कई जगह की नाली, खड़ंजा व सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है जिसकी पुष्टि आपके अनपरा नगर पंचायत के प्रथम आगमन पर एक अगस्त 2025 के जांच के दौरान हुआ था
जिस पर आपके द्वारा ठेकेदारों के बिल से 20 प्रतिशत कटौती के आदेश भी दिया गया था उक्त सभी कार्यों की उच्च स्तरीय कमेटी से जांच कराकर ही भुगतान किया जाये जब तक जांच ना हो जाये तब तक संविदाकारो के भुगतान पर जनहित मे रोक लगाई जाये। इससे पूर्व हुए टेंडरो की भी जांच कर कार्रवाई की जाये।





