चौकी रेरेनुकूट सोनभद्र पुलिस ने भटकी हुई 02 नाबालिग बच्चियों को उनके परिजनों को किया सकुशल सुपुर्द ।
परिजनों व आमजनमानस के लोगों ने चौकी रेनूकुट पुलिस टीम की खूब की सराहना-
अवगत कराना है कि 02 नाबालिग बच्चियां रोशनी प्रवीन उम्र लगभग 07 वर्ष व नूरजहां प्रवीन उम्र लगभग 04 वर्ष जो कि दिनांक-02.03.2025 को अपने घर से भटकते हुए रेनुकूट,
थाना पिपरी अन्तर्गत पहुंच गयी जहां पर दोनों बच्चियां परेशान और रोती दिखाई दी, जिसपर थाना पिपरी क्षेत्र के लोगों द्वारा दोनों बच्चियों के बारे में पुलिस चौकी रेनुकूट को सूचना दी गयी।
उक्त सूचना पर चौकी रेनुकूट पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों नाबालिग बच्चियों से वार्ता व जानकारी करते हुए इनके परिजनों को सूचना दी गयी।
आज दिनांक- 03.03.2025 को भटकी हुई बच्चियों के पिता सरफुद्दीन पुत्र सलाउद्दीन निवासी म0प्र0 को दोनों बच्चियों को सकुशल सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा पुलिस को धन्यवाद देते हुए भूरि-भूरि प्रंशसा की गयी।





