नए साल से पहले यूपी में बदली शराब दुकानों की टाइमिंग, 4 दिनों तक देर रात 11 बजे तक होगी बिक्री
(पिपरी सोनभद्र )नए साल से पहले उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी विभाग ने शराब दुकानों की टाइमिंग में अस्थायी बदलाव किया है। 2025 के अंतिम सप्ताह में चार खास दिनों पर शराब की दुकानें सामान्य समय रात 10 बजे के बजाय रात 11 बजे तक खुली रहेंगी।
आबकारी विभाग के आदेश के अनुसार, यह निर्णय 24, 25, 30 और 31 दिसंबर के लिए लागू होगा। क्रिसमस और नववर्ष की पूर्व संध्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है, जब आमतौर पर देर रात तक मांग बढ़ जाती है
*क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए फैसला*
क्रिसमस के अवसर पर 24 और 25 दिसंबर, जबकि नववर्ष के स्वागत को लेकर 30 और 31 दिसंबर को शराब की दुकानों के बंद होने का समय एक घंटे बढ़ाया गया है। इससे पहले भी प्रदेश सरकार विशेष अवसरों पर दुकानों की टाइमिंग में बदलाव करती रही है।
*मॉडल शॉप्स पर लागू होगा आदेश*
आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह फैसला प्रदेश की मॉडल शॉप्स पर लागू होगा। वहीं, प्रीमियम शराब दुकानों के लिए पहले से ही रात 11 बजे तक बिक्री की अनुमति दी जा चुकी है





