आंगनबाड़ी के 150 कुपोषित बच्चों को मिला पुष्टाहार, द्वितीय चरण का वितरण संपन्न
अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड की सामाजिक जिम्मेदारी पहल के तहत डाला एवं आसपास के क्षेत्रों के कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों को सोमवार को पोषण किट वितरित की गईं। द्वितीय चरण के इस कार्यक्रम से कुपोषण से लड़ाई को मजबूती मिलेगी।
सोनभद्र। अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड द्वारा चलाए जा रहे कुपोषण मुक्ति अभियान के तहत द्वितीय चरण में पुष्टाहार वितरण कार्यक्रम सोमवार को सलई बनवा आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में चयनित कुपोषित बच्चों एवं उनकी माताओं को आमंत्रित कर पोषण किट वितरित की गईं। इस वितरण कार्य को डीपीओ विनीत सिंह ने सम्पन्न किया।

कार्यक्रम का संचालन सीडीओ जागृति अवस्थी, डीपीओ विनीत सिंह एवं इकाई प्रमुख संदीप हिवरेकर के दिशा-निर्देशन और सीडीपीओ चोपन तथा मानव संसाधन प्रमुख संजीव राजपूत के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित उड़ान सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष मीनू चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि अल्ट्राटेक और उड़ान सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में कुल 150 चयनित कुपोषित बच्चों को पोषण किट प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह पहल क्षेत्र में कुपोषण की समस्या को कम करने की दिशा में कारगर सिद्ध होगी, क्योंकि बच्चों के पोषण स्तर में सुधार से स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर पड़ेगा।
डीपीओ ने बताया कि प्रथम चरण में सभी बच्चों का वजन एवं ऊंचाई मापकर पोषण स्तर का निर्धारण किया गया, जिसके आधार पर कुपोषित एवं अति कुपोषित श्रेणियां तय हुईं। द्वितीय चरण में उन बच्चों को नियमित पुष्टाहार उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि उनके विकास में निरंतर सुधार हो सके।
कार्यक्रम में सीएसआर प्रमुख निशा तिर्की, अधिकारी रोहित श्रीवास्तव, मीनू चौबे सहित अन्य पदाधिकारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उपस्थित माताओं ने इस पहल को सराहते हुए कहा कि पोषण किट से बच्चों के आहार में विविधता आएगी और स्वास्थ्य बेहतर होगा।





