सोनभद्र यातायात जागरूकता माह — नवम्बर 2025 का भव्य समापन: एसपी सोनभद्र ने उत्कृष्ट कर्मियों व 24 गुड-सेमेरिटन को सम्मानित; यातायात माह नवम्बर में 32,457 चालान, शमन शुल्क ₹4,51,44,700-

 

सोनभद्र यातायात जागरूकता माह — नवम्बर 2025 का भव्य समापन: एसपी सोनभद्र ने उत्कृष्ट कर्मियों व 24 गुड-सेमेरिटन को सम्मानित; यातायात माह नवम्बर में 32,457 चालान, शमन शुल्क ₹4,51,44,700-

 

रामलीला मैदान डाला में आज पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा द्वारा यातायात जागरूकता माह – नवम्बर 2025 के समापन समारोह का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में आदित्य बिरला इंटर कॉलेज एवं पीएम श्री राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक ने यातायात नियमों के पालन हेतु उपस्थित जनसमूह को जागरूक किया।

 

समारोह में यातायात माह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों एवं सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाकर मानवता का परिचय देने वाले 24 “गुड सेमेरिटन” (नेक आदमी) को हेलमेट व प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने सभी को भविष्य में भी इसी प्रकार समाजसेवा हेतु प्रेरित किया।

इसके साथ ही जनपद के विभिन्न विद्यालयों/कॉलेजों में आयोजित क्विज/निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर श्री रणधीर कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी ओबरा श्री हर्ष पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ. चारु द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक चोपन श्री कुमुद शेखर सिंह, चौकी प्रभारी डाला श्री आशीष पटेल, यातायात प्रभारी श्री के.के. शुक्ला सहित अनेक सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।

 

पुलिस अधीक्षक का संबोधन : नियमों का पालन ही सुरक्षा की कुंजी

पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि

यातायात माह को केवल एक कार्यक्रम न मानें, बल्कि नियमों का पालन जीवन का हिस्सा बनाएं।

अभिभावक यह सुनिश्चित करें कि बच्चों को स्कूल भेजने वाली बस/वाहन अनुमन्य एवं सुरक्षित हो।

इस संबंध में सभी विद्यालय प्रबंधनों को पत्र जारी किया गया है।

सड़क पर ट्रक, ट्रैक्टर, भारी वाहन रॉन्ग साइड चलाते पाए जाने पर तत्काल वाहन सीज किया जाए।

रॉन्ग साइड से दुर्घटना करने पर गम्भीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जाएगा।

यदि किसी थाना क्षेत्र में रॉन्ग साइड वाहन पाए गए और कार्यवाही न की गई, तो थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

मॉडिफाइड वाहन, अवैध रूप से यात्रियों को ढोने वाले मालवाहक वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

*यातायात माह – 2025 : प्रवर्तन की प्रमुख उपलब्धियां*

जनवरी से नवम्बर 2025 तक-
कुल चालान: 1,00,832
वाहन सीज: 296
जुर्माना (शमन शुल्क): ₹1,37,70,700

*केवल नवम्बर – 2025 में*
कुल चालान: 32,457
शमन शुल्क: ₹4,51,44,700

*नवम्बर माह के चालान विवरण :-*
बिना हेलमेट: 21,582
बिना सीटबेल्ट: 513
मोबाइल चलाते हुए ड्राइविंग: 105
गलत नम्बर प्लेट: 1,948
शराब पीकर वाहन चलाना: 292
तीन सवारी: 2,176
रॉन्ग साइड: 498
गलत पार्किंग: 4,150
बिना डीएल: 1,105
प्रदूषण: 399
बिना बीमा: 368
प्रेशर हार्न: 86

*यातायात माह में सर्वाधिक चालान करने वाले अधिकारी/कर्मचारी-*

*थाना पुलिस श्रेणी-*
उपनिरीक्षक संतोष सिंह, चौकी प्रभारी रेनुसागर – 805 चालान (प्रथम)
उपनिरीक्षक सुरेश चंद्र द्विवेदी, थाना दुद्धी – 572 चालान (द्वितीय)
उपनिरीक्षक मायाशंकर सिंह, थाना अनपरा – 377 चालान (तृतीय)

*यातायात पुलिस श्रेणी-*
टीएसआई भरत राय, यातायात – 2263 चालान (प्रथम)
मुख्य आरक्षी सूर्य प्रकाश गुप्ता, यातायात – 1497 चालान (द्वितीय)
मुख्य आरक्षी सुनील कुमार यादव, यातायात – 1099 चालान (तृतीय)

*सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता करने वाले 07 पुलिस कर्मियों की सूची-*
मुख्य आरक्षी मनोज कुमार, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र
मुख्य आरक्षी रामप्रवेश यादव, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र
आरक्षी चालक सुरेश यादव, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र
आरक्षी अरुण कुमार, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र
आरक्षी चन्दन यादव, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र
आरक्षी चालक सत्य प्रकाश विश्वकर्मा, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र
आरक्षी सुनील कुमार, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र

*गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) सम्मानित नागरिकों की सूची – 24-*
ओमप्रकाश गुप्ता, लक्ष्मण कुमार गुप्ता, संजय कुमार, नीरज अग्रहरी, विकास द्विवेदी, अमित मिश्रा, प्रदीप चौबे, मुनि महेश शुक्ला, दिनेश पाण्डेय, रोहित कुमार, सूरज मिश्रा, सीताराम शर्मा, अंशु पटेल, अविनाश देव पांडेय, पिन्टू पाल, राजेन्द्र बंसल, विनीत पाण्डेय, गोविन्द राजभर, राजेश कुमार पटेल, सुरेश कुमार निषाद, असलम अंसारी, रेखा यादव, बन्दना सिंह, राकेश कुमार सिंह।

  • Related Posts

    सोनभद्र उत्तर प्रदेश दिवस का जनपद मेें भव्य व दिव्य तरीके से होगा आयोजन-जिलाधिकारी

    सोनभद्र उत्तर प्रदेश दिवस का जनपद मेें भव्य व दिव्य तरीके से होगा आयोजन-जिलाधिकारी विभिन्न विभागों द्वारा केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित लगायी जायेगी प्रदर्शनी-जिलाधिकारी जिलाधिकारी…

    नए साल में अच्छे कर्म करने का संकल्प ही बनेगा उज्ज्वल भविष्य सत्येंनन्द राय

    नए साल में अच्छे कर्म करने का संकल्प ही बनेगा उज्ज्वल भविष्य सत्येंनन्द राय   सोनभद्र पिपरी नववर्ष का आगमन आत्मचिंतन और संकल्प का अवसर लेकर आता है। वर्ष 2025…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    सोनभद्र उत्तर प्रदेश दिवस का जनपद मेें भव्य व दिव्य तरीके से होगा आयोजन-जिलाधिकारी

    नए साल में अच्छे कर्म करने का संकल्प ही बनेगा उज्ज्वल भविष्य सत्येंनन्द राय

    नए साल में अच्छे कर्म करने का संकल्प ही बनेगा उज्ज्वल भविष्य सत्येंनन्द राय

    हिंदुत्व ही राष्ट्रीयत्व है” -सुभाष जी (क्षेत्र प्रचार प्रमुख,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र)

    हिंदुत्व ही राष्ट्रीयत्व है” -सुभाष जी (क्षेत्र प्रचार प्रमुख,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र)

    सोनभद्र अवैध खनन, अवैध परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु की जाये प्रभावी कार्यवाही-जिलाधिकारी

    सोनभद्र अवैध खनन, अवैध परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु की जाये प्रभावी कार्यवाही-जिलाधिकारी

    विश्व का मूल प्राणवायु है हिंदू संस्कृति व सनातन धर्म- जगदीश पंथी (साहित्यकार)

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जिन्हे परहेज उन्हें भारत में रहने का अधिकार नहीं- पंडित आलोक कुमार चतुर्वेदी

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जिन्हे परहेज उन्हें भारत में रहने का अधिकार नहीं- पंडित आलोक कुमार चतुर्वेदी