सोनभद्र महामहिम माननीय राज्यपाल जी के जनपद में भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों का मा0 विधायक सदर व जिलाधिकारी ने लिया जायजा, सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
महामहिम माननीय राज्यपाल, असम श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य जी का आगामी दिनांक 12 नवम्बर 2025 दिन बुधवार को जनपद सोनभद्र में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है उक्त के दृष्टिगत सिल्थम पटना गांव में चल रहे तैयारियों का मा0 विधायक सदर श्री भूपेश चौबे,
जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया गया। महामहिम माननीय राज्यपाल शिव मंदिर और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नीलांबर, पीताम्बर खरवार स्मृति सम्मान समारोह में 13 नवम्बर,2025 के प्रतिभाग करने के साथ ही आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगंें।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बनाये जा रहे मंच व्यवस्था, पौध रोपण स्थल, बैरिकेटिंग के साथ ही परिसर में साफ-सफाई बनाये रखने के निर्देश सम्बन्धित को दियें। जिलाधिकारी ने तैयारी में जुटे सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पूरी जिम्मेदारी से लगकर तैयार की गयी रूप-रेखा के अनुसार कार्य को ससमय पूर्ण कराया जाये,
इसमें किसी प्रकार की शिथिलतता न बरती जाये और अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाये। जिलाधिकारी ने तैयारी व्यवस्था में लगे अधिकारियोें व कर्मचारियों से वार्ता कर स्थिति का जायजा भी लिया, उन्होंने कहा कि तैयारी में किसी प्रकार की समस्या होने की स्थिति में उच्च स्तर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए समस्या का समाधान करा लिया जाये, जिससे तैयारी के कार्य में और तेजी हो सकें।
निरीक्षण के दौरान मा0 विधायक सदर श्री भूपेश चौबे, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने शिव मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना भी किये। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर के स्थिति का जायजा भी लिये और मंदिर पूजारी से वार्ता कर मंदिर के बारे में जानकारी प्राप्त किये। उन्होंने मंदिर के मरम्मत कराने के साथ ही मंदिर परिसर में साफ-सफाई बनाये रखने के निर्देश सम्बन्धित को दियें।





