राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा, सोनभद्र में मिशन शक्ति (फेज – 5) के तहत नारी सशक्तिकरण विषय पर रैली कार्यक्रम और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नारी सशक्तिकरण को लेकर “नारी का मान बढ़ाएंगे देश को समर्थ बनाएंगे” “नारी का करो सम्मान तभी बनेगा देश महान” “सशक्त होगी नारी शक्ति तो बढ़ेगी राष्ट्र की शक्ति” जैसे नारे लगाए ।
प्राचार्य प्रो. ( डॉ) प्रमोद कुमार ने मिशन शक्ति कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह मुख्य मंत्री द्वारा चलाया जा रहा एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जो समाज में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। रैली के दौरान मिशन शक्ति कार्यक्रम की संयोजक डॉ विभा पाण्डेय ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी जिसमें विधवा पेंशन, सरकारी आवास योजना, उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना और वृद्धावस्था पेंशन जैसी योजनाएं शामिल थी इसके साथ ही नशा मुक्ति अभियान के बारे में भी अवगत कराया गया ।
मिशन शक्ति के कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें की मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पूनम B.A V Sem., नारायणी B.Sc. V Sem., द्वितीय स्थान पर दिबा अख्तर B.Sc. V Sem., आफरीन B.Sc. V Sem एवं तृतीया स्थान पर सबा B.A. I Sem., कुलसुम B.A. I Sem., नंदिनी B.A. I Sem. और गार्गी पाण्डेय B.Sc. III Sem ने स्थान प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम में डॉ। आलोक, डॉ संघमित्रा, डॉ वैशाली शुक्ला, डॉ अंजली, डॉ सचिन के साथ साथ महाविद्यालय के तमाम छात्र छात्राए मौजूद रहे ।





