पहले सफाई फिर बंद कर दिया पानी यह है प्रदेश की सबसे बड़ी नगर पंचायत अनपरा की मनमानी अनपरा सोनभद्र l
पहले बंद किया साफ सफाई फिर बंद कर दिया पानी यह है प्रदेश की सबसे बड़ी नगर पंचायत अनपरा के ईओ और अध्यक्ष की मनमानी जनता परेशान जिम्मेदार अधिकारी मौन l
बता दे कि महावीर चौक वार्ड नंबर 18 मे नाली निर्माण को लेकर अनपरा परियोजना और नगर पंचायत के मध्य उपजे विवाद के बाद अनपरा नगर पंचायत ने पहले साफ सफाई बंद कर दिया फिर हर घर जल नल योजना के तहत पानी की सप्लाई भी बंद कर दी जिससे जहाँ क्षेत्र मे गंदगी का अम्बार लग गया है वही पानी नहीं आने से नगर पंचायत की जनता को विगत चार दिन से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l
आलम यह है कि जिला प्रशासन की तरफ से इस मामले मे हस्तक्षेप नहीं किये जाने से स्थिति जहाँ तनाव पूर्ण ho गई है वही पर्व पर बाजार मे भारी गंदगी का अम्बार लग गया है बता दे कि परियोजाना के विरोध के बाद भी नाली निर्माण का कार्य तो नहीं रुका परन्तु जनता से जुड़े सुविधा पानी और साफ सफाई को ईओ और अध्यक्ष द्वारा जरूर रोक दिया गया है जिससे समस्या गहराती जा रही है l
डिबूलगंज, अनपरा बाजार, अनपरा गांव सहित अन्य स्थानों पर पेयजल आपूर्ति बाधित है l लोगो ने नगर पंचायत के इस कृत्य और जिम्मेदार अधिकारियो की उदासीनता पर गहरा रोष व्यक्त किया है l इस सम्बन्ध मे जब ईओ अपर्णा मिश्रा से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया l नगर प्रशासक एडीएम वागिश शुक्ला से भी बात करने की कोशिश की गई परन्तु उन्होंने भी फोन रिसीव नहीं किया l





