अनपरा सोनभद्र l महावीर चौक अनपरा बाजार मे नाली निर्माण के आड़ मे जमीन कब्जा
मामले मे नगर पंचायत अनपरा और अनपरा तापीय परियोजना प्रबंधन जहाँ आमने सामने आ गए है वही क्षेत्र मे नगर पंचायत द्वारा साफ सफाई रोक दिए जाने से बाजार और आस पास पर्व पर गंदगी का अम्बार लग गया है जिससे लोगो मे भारी आक्रोश व्याप्त है l
बताते चले कि नाली निर्माण मे पहले नगर पंचायत अनपरा और व्यापार मंडल आमने सामने आये थे जब मामला तूल पकड़ा तो अनपरा तापीय परियोजना ने नाली निर्माण स्थल को अपनी भूमि बताते हुए नगर पंचायत को पत्र लिख कर बिना एनओसी कार्य करने पर एतराज जताया था l जिस पर परियोजना प्रबंधन और ईओ के मध्य वार्ता हुई जिसमे हल निकलने के बजाय मामला और उलझ गया l नगर पंचायत अनपरा ने पत्र जारी कर परियोजना प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि अनपरा परियोजना ने परियोजना की अधिग्रिहित जमीन पर बिना एनओसी, साफ सफाई सहित कोई भी विकास कार्य नहीं कराना है l
जबकि अनपरा परियोजना के डीजीएम महेंद्र सिंह ने कहा कि जहाँ नगर पंचायत नाली निर्माण करा रहा है वह अनपरा परियोजना कि भूमि है तथा नाली निर्माण से उनके एमजीआर को नुकसान पहुंचेगा इसलिए कार्य करने से मना किया गया था जिसका लिखित पत्र भी दिया गया है ईओ परियोजना पर साफ सफाई को प्रभावित करने का निराधार आरोप लगा रही है ताकि परियोजना पर दबाव बना सके l
इस सम्बन्ध मे जब ईओ अपर्णा मिश्रा से बात की गई कि साफ सफाई के लिए कौन रोक लगाया है तो उन्होंने कहा कि बैठक मे परियोजना के अधिकारी बोले है l पूछा गया कि क्या परियोजना ने लिखित मे मना किया है तो उन्होंने कहा नहीं l मजे की बात यह है कि जिस नाली निर्माण पर परियोजना प्रबंधन ने ईओ से रोक लगाने के लिए कहा उसका कार्य जारी है और जिस मामले का जिक्र नहीं है उसको रोक कर पर्व पर साफ सफाई बाधित कर दिया गया है l अब सफाई कब होगी इस पर ईओ का कहना है कि जब तक यह समस्या हल नहीं हो जाएगी कोई कार्य नहीं किया जायेगा l





