जांच के डर से उल जलूल आरोप लगा रहे ठेकेदार बने अनपरा नगर पंचायत के सभासद सोनभद्र l
अनपरा नगर पंचायत वार्ड नंबर 10 गाँधी नगर की सभासद जुलेखा बानो ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र मे कहा है कि अनपरा नगर पंचायत अध्यक्ष व ईओ के इशारे पर पेटी ठेकेदार बने कुछ सभासद लाम बंद होकर विकास कार्यों मे हुए व्याप्त भरस्टाचार की जांच को दबाने के लिए उल जलूल आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है
उन्होंने कहा है कि एडीएम सोनभद्र के यहां ज्ञापन सौपने वाले सभासदो को नगर पंचायत मे सरकारी धन की लूट नहीं दिख रही है भरस्टाचार की शिकायत करने वालो को कैसे दबाया जाये इसके लिए अध्यक्ष व ईओ अपने चहेतो सभासदो से निराधार आरोप लगा रहे है l
वह एक अल्पसंख्यक महिला है जो लगातार अनपरा नगर पंचायत की भरस्टाचार की शिकायत कर रही है तत्कालीन डीएम चंद्र विजय सिंह द्वारा गठित तीन सदस्यीय कमेटी के रिपोर्ट मे भी नगर पंचायत मे भरस्टाचार का खुलासा हो चूका है तथा एक अगस्त 2025 को जांच करने आये एडीएम वागिश शुक्ला जी ने भी जांच कर भरस्टाचार को उजागर करते हुए सविदाकारों के भुगतान से 20 प्रतिशत कटौती के आदेश दिए थे l
नगर पंचायत मे कराये जा रहे विकास कार्य मे बड़े पैमाने पर भरस्टाचार जारी है जिसकी आवाज उठाने पर बौखलाये सभासदो द्वारा जांच ना हो इसके लिए सारा खेल खेला जा रहा है l उन्होंने कहा कि भरस्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई अंतिम दम तक जारी रहेगी l





