
जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सलखन फासिल्स पार्क का किये औचक निरीक्षण*
*पर्यटन के दृष्टि से पार्क का सौंदरीकरण कर पर्यटको के आकर्षण का केन्द्र बनाये जाने पर किया गया विचार-विमर्श*
*सलखन फासिल्स पार्क पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने हेतु कार्ययोजना बनाने पर दिया गया बल*
जनपद न्यायाधीश श्री रवीन्द्र विक्रम सिंह,जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा द्वारा आज फासिल्स पार्क सलखन का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अमूल्य धरोहर के रूप में फासिल्स पार्क को संरक्षित करने, पर्यटन के दृष्टि से पर्यटको के लिए बेहतर ढंग से विकसित करके पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बन सकें, इसके लिए बेहतर तरीके से कार्ययोजना तैयार करने पर बल दिया गया।
जिलाधिकारी ने बताया की फासिल्स पार्क के सौन्दर्यीकरण हेतु पर्यटन विभाग द्वारा डेढ़ करोड़ की धनराशि स्वीकृति की गयी है, जिसके माध्यम से पर्यटकों के बैठने हेतु दो ग्लोवर, नेचर ट्रेलर,
प्रकृति चित्रण केन्द्र, सुरक्षा व्यवस्था के आवश्यक प्रबन्ध, गेट का निर्माण आदि कार्य कराये जाने की कार्ययोजना तैयार की गयी है। फासिल्स पार्क के प्रचार-प्रसार करने हेतु छोटे-छोटे वीडियो क्लीप बनाकर उसे प्रकृति चित्रण केन्द्र में चलाये जायेगा, जिससे कि अधिक से अधिक संख्या में लोग फासिल्स पार्क के ईतिहास को जान सकेगें और उसे देखने हेतु जनपद में आयें।
