
छठ महापर्व को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सतर्क–
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अपर जिलाधिकारी सोनभद्र व अपर पुलिस पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र द्वारा किया गया छठ घाट का निरीक्षण-*
आज दिनांक-04.11.2024 को छठ घाट पर छठ महापर्व की तैयारियों का के संबंध में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा, अपर जिलाधिकारी श्री सहदेव मिश्रा एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र श्री कालू सिंह द्वारा थाना ओबरा एवं थाना चोपन क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले घाटों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा घाट पर सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, लाइटिंग और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी ओबरा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
