वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में ब्लू हाउस ओवरऑल चैंपियन शक्तिनगर,सोनभद्र।एनटीपीसी शक्तिनगर के आवासीय परिसर में स्थित संत जोसेफ स्कूल में वार्षिक खेलकूद समारोह के अंतर्गत इंटर हाउस स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ,

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में ब्लू हाउस ओवरऑल चैंपियन

शक्तिनगर,सोनभद्र।एनटीपीसी शक्तिनगर के आवासीय परिसर में स्थित संत जोसेफ स्कूल में वार्षिक खेलकूद समारोह के अंतर्गत इंटर हाउस स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ,

 

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह ने परेड को सलामी दी और प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र अपना सर्वांगीण विकास कर पाने में सक्षम हो पाते हैं एवं जीवन में स्वर्णिम अवसर को हासिल कर कामयाबी के शिखर पर पहुँचते हैं।

 

मशाल प्रज्वलित कर मार्च पास्ट के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसकी अगुआई विद्यालय के कप्तान शाश्वत तथा गौरी कुमारी ने स्कूल छात्र परिषद् के अनुकरण में किया इसके उपरांत रेड हाउस, ब्लू हाउस,

 

ग्रीन हाउस तथा गोल्ड हाउस के विद्यार्थियों ने अपने हाउस कैप्टन तथा वाइस कैप्टन के साथ मार्च पास्ट किया और बेहतरीन प्रस्तुति के माध्यम से तालियों की गड़गड़ाहट से प्रशंसा प्राप्त की।
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में श्रेणीवार बालक वर्ग तथा बालिका वर्ग के लिए दौड़ प्रतियोगिता 100 मी0, 200मी0 तथा 4*100मी0 रिले एवं 50मी0 स्लो रेस बालक वर्ग और बालिकाओं हेतु साथ ही केजी के बच्चों व ग्रुप ए के लिए भी विभिन्न प्रतियोगिताओं को आयोजित किया गया।

चारों हाउस के मध्य संपन्न हुई मार्च पास्ट प्रतियोगिता के साथ ही ओवरऑल चैंपियनशिप की विजेता टीम ब्लू हाउस ने प्रतियोगिता में बाजी मारते हुए ट्रॉफी जीतने में कामयाबी हासिल की एतदुपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर डॉ0 विंसेंट परेरा ने मॉडरेटर डॉ0 योगेन्द्र तिवारी,

जिशा मैथ्यू तथा कैप्टन देव श्रीवास्तव, रागिनी एवं उपकप्तान आईभा व अभिनव को मार्च पास्ट विजेता के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप की शील्ड प्रदान की तथा रेड हाउस के मॉडरेटर निजिन पॉल, लिजी तथा कैप्टन सुदीप, भूमि और उपकप्तान को उपविजेता की ट्रॉफी प्रदान करते हुए बधाई दी।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर डॉ0 विंसेंट परेरा ने सभी छात्रों, शिक्षकाें और प्रतिभागियों के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र अपना कौशल उन्नयन कर सकते हैं और चुनौतियों पर विजय प्राप्त करने हेतु तत्पर हो सकते हैं।

 

हार जीत खेल का हिस्सा है लेकिन हमें हर हाल में यह ध्यान रखना होगा कि हार से कभी भी निराश नहीं होना है, खेल भावना को दृष्टिगत रखते हुए जीत दर्ज करने वाले प्रतिभागियों का भी सम्मान करना है तथा जीवन में आगे बढ़ते रहना है। आरती कुमारी, आराध्या, सुदीप, अवनीश,

खुशबू को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शील्ड प्रदान की गई। ग्रीन हाउस को तृतीय स्थान तो गोल्ड हाउस को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ। खेल शिक्षकों जेम्स रॉल्फ, अशोक सिंह तथा संतोष कुमार के साथ ही कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने सहभागिता सुनिश्चित की। शिक्षिका अनु विल्सन, टाइटस क्रस्ता और विमल शर्मा कार्यक्रम में उद्घोषक रहे तथा शिक्षक डेविस पीपी, सेनुमोन जोजफ, जिम्मी थोमस, बीजू वर्गीस, अनिल कुमार, रागिनी पाठक, अनीता जोशी ने कार्यक्रम में स्कोर बोर्ड संभाला साथ ही विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

 

फील्ड इवेंट के सुचारू रूप से संचालन में शिक्षकों सीएस जोशी, रागिनी शर्मा, मृत्युंजय, मायाराम, सॉलिमोल, सूमा, सिस्टर किरण, सिल्विया, लिली जॉर्ज, एंथोनी, अनिमा, सृष्टि थापा, इंग्रिड, शशिप्रभा, सूजा, नम्रता, साजिया, सिजी एवम् अन्य शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। समस्त विजेता प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किया गया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

  • Related Posts

    शिव द्वार मंदिर के पीछे की दुकानों में लगी भीषण आग

    शिव द्वार मंदिर के पीछे की दुकानों में लगी भीषण आग सोनभद्र ( लाइव समाचार प्लस) घोरावल क्षेत्र के प्रसिद्ध शिवद्वार मंदिर के पास मंगलवार देर शाम लगी भीषण आग…

    सोनभद्र उत्तर प्रदेश दिवस का जनपद मेें भव्य व दिव्य तरीके से होगा आयोजन-जिलाधिकारी

    सोनभद्र उत्तर प्रदेश दिवस का जनपद मेें भव्य व दिव्य तरीके से होगा आयोजन-जिलाधिकारी विभिन्न विभागों द्वारा केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित लगायी जायेगी प्रदर्शनी-जिलाधिकारी जिलाधिकारी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    शिव द्वार मंदिर के पीछे की दुकानों में लगी भीषण आग

    शिव द्वार मंदिर के पीछे की दुकानों में लगी भीषण आग

    सोनभद्र उत्तर प्रदेश दिवस का जनपद मेें भव्य व दिव्य तरीके से होगा आयोजन-जिलाधिकारी

    नए साल में अच्छे कर्म करने का संकल्प ही बनेगा उज्ज्वल भविष्य सत्येंनन्द राय

    नए साल में अच्छे कर्म करने का संकल्प ही बनेगा उज्ज्वल भविष्य सत्येंनन्द राय

    हिंदुत्व ही राष्ट्रीयत्व है” -सुभाष जी (क्षेत्र प्रचार प्रमुख,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र)

    हिंदुत्व ही राष्ट्रीयत्व है” -सुभाष जी (क्षेत्र प्रचार प्रमुख,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र)

    सोनभद्र अवैध खनन, अवैध परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु की जाये प्रभावी कार्यवाही-जिलाधिकारी

    सोनभद्र अवैध खनन, अवैध परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु की जाये प्रभावी कार्यवाही-जिलाधिकारी

    विश्व का मूल प्राणवायु है हिंदू संस्कृति व सनातन धर्म- जगदीश पंथी (साहित्यकार)