एनटीपीसी सिंगरौली की धरती पर शास्त्रीय संगीत की बही रसधार

एनटीपीसी सिंगरौली की धरती पर शास्त्रीय संगीत की बही रसधार

शक्तिनगर,सोनभद्र।एनटीपीसी सिंगरौली के स्थानीय श्री शक्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर के प्रांगण में बीते 16 अक्टूबर 2024 को शक्ति संगीत कला परिषद् के सौजन्य से शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें गायन, वादन एवं कथक नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में सत्येंद्र सिंह सोलंकी ने संतूर वादन में राग रागेश्री जिसमें आलाप, जोड़, झाला तत्पश्चात रूपक ताल में निबद्ध अनेक बंदिशें प्रस्तुत कीं साथ ही राग मिश्र पहाड़ी की प्रस्तुति से उपस्थित लोगों को झंकृत किया।

कथक नृत्य की प्रस्तुति युवा संगीत नाटक अकादमी पुरस्कृत रुद्र शंकर मिश्रा द्वारा हुई जिसमें उन्होंने बनारस घराने की प्राचीन बंदिशों पर प्रस्तुति की जिसकी शुरुवात भगवान शिव के आराधना से हुई तत्पश्चात तीनताल में टुकड़े तिहाई परण थाली नृत्य आकाश भ्रामरी गत आदि पर प्रस्तुति की।

 

अंत में उन्होंने बनारस के दादरा ताल की प्रस्तुति की। पंडित माता प्रसाद मिश्र बोल पढ़ंत, उदय शंकर मिश्रा तबला, संतोष मिश्रा गायन, नीरज मिश्रा सितार पर संगत की। कार्यक्रम के अंत में पुणे से आईं गायिका रुचिरा केदार ने ठुमरी, भजन, खयाल इत्यादि विभिन्न रागों की प्रस्तुति दी।

गायिका रुचिरा केदार ने राग बिहाग – देखो सखी कन्हैया रोके, छिप जा री चांदनी रात, तराना, राग मिश्र किरवानी दादरा, तुम साची कहो रैन जागे कहां रहे छाए तथा माँझ खमाज – म्हारो प्रणाम बांके बिहारी जी तथा भजन – शिव के मन शरण हो की सुंदर प्रस्तुति द्वारा उपस्थित लोगों को अपनी मनमोहक तथा सुरीली आवाज़ से आनंदित किया।

 

संस्था के अध्यक्ष डॉ 0 अशोक कुमार दुबे ने मुख्य अतिथि अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण, एनटीपीसी सिंगरौली, कार्यक्रम के अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह, परियोजना प्रमुख एमईआईएल, अनपरा, विशिष्ट अतिथि सुब्रत घोष, सासन, सिंगरौली, मध्य प्रदेश, सिद्धार्थ मंडल, अपर महाप्रबंधक मा 0 संसा0 एनटीपीसी सिंगरौली एवं अन्य उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत तथा अभिनंदन किया।

संस्था की प्रगति आख्या तथा आभार अभिव्यक्ति सचिव चंद्रशेखर जोशी ने प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में एनटीपीसी सिंगरौली से आर आर मोहंती, डी सी गुप्ता, रजत गर्ग, ओम प्रकाश, जे पी कुशवाहा, अनुग्रह मिश्रा, दिलेश्वर महापात्रा इत्यादि, मेघा पावर से एन एन तिवारी, संतोष सिंह परिहार, अनीता दुबे , विदुषी परिहार , आरती तिवारी इत्यादि सहित एनटीपीसी , एन सी एल व आसपास से भारी संख्या में संगीत प्रेमी मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अजीत तिवारी, ओ पी सिंह, अमरेश पांडेय, अमरेश मिश्रा, विजय दुबे, सुभाष पटेल, सत्यनारायण बंसल, सत्यनारायण पांडेय, वी के त्रिपाठी , प्रमोद अग्रवाल, बद्री प्रसाद, राम प्रकाश मिश्र, साहिल मिश्र, अंबुज शुक्ला,राजू ठाकुर,अनिल पांडे आदि की सराहनीय भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 योगेंद्र तिवारी ने किया। शक्ति संगीत कला परिषद्, श्री शक्तेश्वर महादेव मंदिर संचालन समिति, शक्तिनगर एवं मानव संसाधन विभाग, एनटीपीसी सिंगरौली के संयुक्त तत्वावधान में सनातन संस्कृति की अनमोल धरोहर शास्त्रीय संगीत की 27वीं प्रस्तुति का यह आयोजन सफलता पूर्वक किया गया।

  • Related Posts

    शिव द्वार मंदिर के पीछे की दुकानों में लगी भीषण आग

    शिव द्वार मंदिर के पीछे की दुकानों में लगी भीषण आग सोनभद्र ( लाइव समाचार प्लस) घोरावल क्षेत्र के प्रसिद्ध शिवद्वार मंदिर के पास मंगलवार देर शाम लगी भीषण आग…

    सोनभद्र उत्तर प्रदेश दिवस का जनपद मेें भव्य व दिव्य तरीके से होगा आयोजन-जिलाधिकारी

    सोनभद्र उत्तर प्रदेश दिवस का जनपद मेें भव्य व दिव्य तरीके से होगा आयोजन-जिलाधिकारी विभिन्न विभागों द्वारा केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित लगायी जायेगी प्रदर्शनी-जिलाधिकारी जिलाधिकारी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    शिव द्वार मंदिर के पीछे की दुकानों में लगी भीषण आग

    शिव द्वार मंदिर के पीछे की दुकानों में लगी भीषण आग

    सोनभद्र उत्तर प्रदेश दिवस का जनपद मेें भव्य व दिव्य तरीके से होगा आयोजन-जिलाधिकारी

    नए साल में अच्छे कर्म करने का संकल्प ही बनेगा उज्ज्वल भविष्य सत्येंनन्द राय

    नए साल में अच्छे कर्म करने का संकल्प ही बनेगा उज्ज्वल भविष्य सत्येंनन्द राय

    हिंदुत्व ही राष्ट्रीयत्व है” -सुभाष जी (क्षेत्र प्रचार प्रमुख,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र)

    हिंदुत्व ही राष्ट्रीयत्व है” -सुभाष जी (क्षेत्र प्रचार प्रमुख,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र)

    सोनभद्र अवैध खनन, अवैध परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु की जाये प्रभावी कार्यवाही-जिलाधिकारी

    सोनभद्र अवैध खनन, अवैध परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु की जाये प्रभावी कार्यवाही-जिलाधिकारी

    विश्व का मूल प्राणवायु है हिंदू संस्कृति व सनातन धर्म- जगदीश पंथी (साहित्यकार)