
भदोही केसीतामढ़ी नारेपार ग्राम सभा के मां गंगा शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज की कक्षा दसवीं की छात्रा नीलू यादव जो भदोही जनपद में टॉप टेन में नौवे स्थान पर रहीं
कोइरौना थाना ने एक दिन के लिए सांकेतिक कोइरौना थाना इंचार्ज बनाया बता दें कि कक्षा दसवीं की छात्रा नीलू यादव मां गंगा शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज की छात्रा है।
नीलू यादव दस्युपुर बनकट ग्राम सभा की रहने वाली है। और नीलू 2023 में हाई स्कूल में भदोही के टॉप टेन लिस्ट में नौवा स्थान लाकर अपने विद्यायल के साथ,
साथ अपने मां बाप का नाम रोशन किया क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ाया
आज मां गंगा शिक्षण संस्था इंटर कॉलेज की छात्रा नीलू यादव को कोईरौना थाना प्रभारी मनोज कुमार ने एक दिन के लिए नीलू यादव को कोईरौना थाना प्रभारी बनाकर नीलू का उत्साहवर्धन किया ।
इस मौके पर नीलू यादव ने कार्यभार संभालते
ही फरियादियों के फ़रियाद सुना और जो भी समस्या था लोगो का उसका जल्द से जल्द निस्तारण किया जाय ।
नीलू यादव को कार्यभार एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनाकर सम्मानित किया गया।
नीलू यादव ने थाना प्रभारी मनोज कुमार का आभार जताते हुए महिला इंस्पेक्टर नीलू यादव ने जितने भी फरियादी थाने पहुंची सभी की समस्या को सुना गया इस मौके पर थाना प्रभारी मनोज कुमार से महीला इस्पेक्टर बनी नीलू यादव ने वार्ता लाप किया।
थाने के सिपाहियो ने सैल्युट कर अपने अपने कार्य क्षेत्र के बारे में जानकारी दी
