मुकुट पूजन के साथ रामलीला मंचन कार्यक्रम की हुई शुरुआत
*कोन।* स्थानीय कस्बा स्थित रामलीला मैदान में नवरात्र से पहले शुरू होने वाली रामलीला मंचन कार्य क्रम की शुरआत मंगलवार की रात को रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में आचार्यो के वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ विधि-विधान से मुकुट पूजन के साथ हुई।
कमेटी द्वारा बैंड बाजा के साथ मुख्य यजमान संतोष जायसवाल और शिवरात्रि गुप्ता द्वारा गणेश जी, शिव जी, हनुमान जी एवं दुर्गा जी का पूजन-अर्चन के बाद धनुष पूजा एवम मुकुट पूजन किया गया।
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष शुशील जायसवाल ने बताया कि हमारे पूर्वजों के जमाने से इसी मंच पर लगभग 50 वर्षो से रामलीला मंचन कार्यक्रम होता चला आ रहा है जो हमलोगो के लिए गर्व की बात है और ये धीरे धीरे परंपरा का रूप ले चुका है हर वर्ष शारदीय नवरात्र से पहले ही शुरू होकर रामलीला मंचन विजयादशमी तक चलता है।
विजय दशमी पर रावण बध लीला के साथ रामलीला का समापन होता है।वहीं रामलीला मंडलीय के ब्यास सुमेर शर्मा व मंडलीय अध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि राम-लक्ष्मण और सीता सहित सभी प्रमुख पात्र स्थानीय हैं जिनके साथ मिलकर लीला कार्यक्रम को हमेशा की भांति इस बार भी बेहतर तरीके से किया जायेगा।
मुकुट पूजन के दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान कोन/ रामलीला कमेटी के मुख्य सरंक्षक संतोष पासवान,उपाध्यक्ष जयदीप गुप्ता,कोषाध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा,आनंद गुप्ता,उमेश भारती,नित्यानंद तिवारी,रमेश चतुर्वेदी, अजय जायसवाल, अशोक निराला,पुष्पराज,हरिशंकर वर्मा,सुनील मिश्रा,नंदलाल,रामकुमार जायसवाल,अंबिका,हृदय निवास पाण्डेय व विजय गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।





