मिर्जापुर
Sulg- राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प एवं न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन ने मुख्यमंत्री के आगमन
के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर प्रेस प्रतिनिधियो से वार्ता की।
मुख्यमंत्री के आगमन पर मीरजापुरवासियों को मिलेगी बड़ी सौगात – स्वतंत्र प्रभार मंत्री रविन्द्र जायसवाल
Anchor- मीरजापुर , उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प तथां न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग रवीन्द्र जायसवाल ने आज जनपद भ्रमण के दौरान सोमवार को मुख्यमंत्री के आगमन के तैयारियों के दृष्टिगत जनसभा स्थल, हेलीपैड, गोपालपुर पहाड़ी एवं विन्ध्याचल हेलीपैड, मन्दिर परिसर पर तैयारियों का निरीक्षण कर पार्टी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की। तत्पश्चात राज्यमंत्री ने अष्टभुजा निरीक्षण गृह में प्रेस प्रतिनिधियो से वार्ता कर मुख्यमंत्री के आगमन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के पूर्व उनके द्वारा ग्राम सभा कठिनई व भोजपुर में ग्रामीणो के साथ चैपाल लगाकर विभिन्न संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी तथा जो लाभार्थी जिस योजना के पात्र है उसे आवेदन कराया गया। उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि चैपाल में आवेदन करने वाले तथा जो भी लाभार्थी जिस योजना के पात्र है उसे आवेदन कराते हुए विभिन्न संचालित योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। स्वतंत्र प्रभार मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर ग्रामीणों में भी उत्साह देखने को मिला तथा कार्यक्रम में आने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा मीरजापुर जनपद विशेषकर मझंवा विधानसभा के लोगो को बड़ी सौगात देंगे उनके द्वारा कई बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जाएगा।
Vo- कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहें,उन्होंने बताया कि लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा नौजवानों को लैपटाप वितरण, एन0आर0एल0एम0 समूह की महिलाओं को ऋण वितरण कार्यक्रम आदि कार्यक्रम सम्पादित किए जाएगें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की यह मंशा है कि जिसके पास पक्का मकान न हो उसका पक्का मकान बनना चाहिए। उन्होंने जो अपने मेहनत व कमाई से अपना मकान प्लाट में बना रहा है उसे स्टाम्प भार में भी छूट दी जाएगी। इस अवसर पर विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, ब्लाक प्रमुख पहाड़ी इन्द्र बहादुर पाण्डेय उपस्थित रहें।
Byte – रविन्द्र जायसवाल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार।
मिर्जापुर रिपोर्टर आनन्द तिवारी
