जनपद सोनभद्र
मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया
आज दिनांक 22.09.2025 को मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी लाइन/यातायात डॉ0 चारू द्विवेदी के नेतृत्व में डाला चौकी क्षेत्र में एक सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस अभियान में निरीक्षक यातायात तथा चौकी प्रभारी डाला द्वारा संयुक्त रूप से सहभागिता की गई। अभियान के दौरान सार्वजनिक सड़कों पर संचालित वाहनों की बारीकी से जांच की गई तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों (जैसे- काली फिल्म, हूटर, नंबर प्लेट, जाति सूचक शब्दों, आदि लिखा होने पर) के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की गई।
इस प्रकार की कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराना एवं आमजन में कानून के प्रति जागरूकता लाना है। मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी।





