सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य हेमू के राज्याभिषेक दिवस की भव्य तैयारी, रौनियार समाज की बैठक संपन्न
सोनभद्र! सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य हेमू जी के राज्याभिषेक दिवस को भव्य रूप देने के लिए रौनियार समाज ने 7 अक्टूबर 2025 को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रविवार को म्योरपुर ब्लॉक के बरवाटोला (आरंगपानी) में शिवपूजन रौनियार के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता डा. ए.के. गुप्ता (रौनियार) ने की।
बैठक में रौनियार समाज के ब्लॉक अध्यक्ष, ग्राम अध्यक्ष/सचिव, वर्तमान व पूर्व प्रधान, अध्यापक सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। सभी ने अपने विचार साझा करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांव-गांव में जनसंपर्क अभियान चलाने, लोगों को सक्रिय करने और सामाजिक उत्पीड़न पर रोक लगाने की दिशा में ठोस कदम उठाने का आह्वान किया।
बैठक में डा. ए.के. गुप्ता, राम सहाई रौनियार, प्रेमचंद रौनियार, बाबुराम रौनियार, शिवशंकर रौनियार, नंदलाल रौनियार, संजय रौनियार, राजेश रौनियार, रमाशंकर रौनियार, गोपाल रौनियार, उमाशंकर रौनियार, श्याम बिहारी रौनियार, जगमोहन रौनियार, ब्रह्मदेव रौनियार, शिवपूजन रौनियार, विनोद कुमार, आनंद कुमार, कन्हैयालाल, अमित कुमार, शिवकुमार, शंभू प्रसाद रौनियार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
समाज ने इस आयोजन को ऐतिहासिक और सामाजिक एकता का प्रतीक बनाने का संकल्प लिया।





