breaking Sonbhadra
सोनभद्र के मुक्खा फॉल पर दर्दनाक हादसा: तीन लोग तेज बहाव में डूबे, लापता
सोनभद्र जिले के घोरावल थाना क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट मुक्खा फॉल पर रविवार को दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोग पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गए। पुलिस और गोताखोरों की टीम ने तलाश शुरू कर दी है, वहीं एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। सोमवार सुबह तक लापता लोगों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
पहली घटना में मरुवट (शिवद्वार) निवासी श्रीराम (45) पुत्र गोटई बैगा शनिवार को ग्राम परसिया गए थे। लौटते समय मुक्खा फॉल पर तेज बहाव में फंसकर लापता हो गए। परिजनों की खोजबीन के बाद रविवार को पुलिस को सूचना दी गई।
दूसरी घटना में रॉबर्ट्सगंज के चार युवक विशाल पटेल, शिवम, राहुल पटेल और इंद्रजीत पटेल पिकनिक मनाने मुक्खा फॉल पहुंचे। पानी से घिरे एक टीले पर खाना बनाते समय अचानक गेट खुलने से पानी का बहाव तेज हो गया। इस दौरान राहुल पटेल पुत्र परमेश्वर पटेल और इंद्रजीत पटेल पुत्र स्व. रामअचल पटेल तेज धारा में बह गए।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और स्थानीय गोताखोरों के साथ तलाशी अभियान चलाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एसडीआरएफ की मदद ली जा रही है और मौके पर शांति व कानून-व्यवस्था बनी हुई है। तलाशी अभियान जारी है।





