चुर्क नगर में विधि-विधान से मुकुट पूजन के साथ रामलीला मंच का भव्य शुभारंभ
सोनभद्र! चुर्क नगर के वार्ड नंबर 7 में बीती शाम विधि-विधान से मुकुट पूजन के साथ रामलीला मंचन का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश द्विवेदी, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप चौबे और रामलीला समिति के महामंत्री ओम प्रकाश यादव ने फीता काटकर और पूजा-अर्चना कर मंच का उद्घाटन किया।
समिति के सदस्यों ने अतिथियों को बैज लगाकर, माल्यार्पण और अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
चुर्क नगर में 1954 से चली आ रही रामलीला की परंपरा को कायम रखने के लिए स्थानीय निवासियों का सहयोग सराहनीय रहा। रामलीला के कलाकार सोनभद्र के स्थानीय निवासी हैं। विशेष रूप से, 2016 से हर साल राम विवाह के दिन एक गरीब कन्या का विवाह कराने की परंपरा भी निभाई जा रही है।
उद्घाटन समारोह में रामलीला समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह पटेल, अवध नाथ दुबे, हौसला प्रसाद पांडे, अखिलानंद सिंह, रामशरण गुप्ता, धर्मेंद्र मित्तल, राजेश जैन, रविंद्र चौबे, सुंदर जायसवाल, संजय जैन, धनंजय दुबे, दीपचंद महतो, निर्मल कुमार, कैलाश तिवारी, रामकुमार कनौजिया, हिमांशु खत्री, गोपाल केसरी सहित भारी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं, पुरुष, बच्चे और चुर्क चौकी पुलिस के जवान उपस्थित रहे। सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही।





