सोनभद्र मु0अ0सं0 264/2025, धारा 105 बी.एन.एस. के अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गैर-जमानती वारंट जारी-
अवगत कराना है कि मु0अ0सं0-264/2025, धारा-105 बी.एन.एस. से संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए गठित एसआईटी टीम द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है। तथापि, अभियुक्तगण लगातार फरार चल रहे हैं।
मामले के तथ्यों एवं परिस्थितियों का संज्ञान लेते हुए माननीय न्यायालय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा निम्न अभियुक्तगण के विरुद्ध गैर-जमानती वारंट (Non-bailable Warrant – NBW) निर्गत किया गया है—
मधुसूदन सिंह पुत्र रामबदन सिंह
निवासी – हिनौती, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र
दिलीप कुमार केशरी पुत्र लक्ष्मण प्रसाद केशरी
निवासी – अग्रवाल नगर बिल्ली, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र
मुस्तफा सिद्दीकी पुत्र मोहम्मद सिद्दीकी
निवासी-भलुआ टोला, थाना-ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
राहुल तिवारी पुत्र अज्ञात
निवासी – ओबरा, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र
विशाल पुत्र पंचम गौड़
निवासी – बिल्ली स्टेशन रोड, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र
रवि सोनी पुत्र राजाराम सोनी
निवासी- ओम चौराहा खैरटिया, थाना-ओबरा, जनपद सोनभद्र
*सोनभद्र पुलिस कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु प्रतिबद्ध है।*





